
रानीश्वर प्रखण्ड अन्तर्गत गोविन्दपुर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 के मनरेगा योजनाओं का इन्टरनल ऑडिट ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित विपीन बर्गर, सीनियर एकाउन्ट ऑफिसर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम के द्वारा किया गया। इन्टरनल ऑडिट टीम के सदस्यों का पंचायत सचिवालय गोविन्दपुर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। सर्वप्रथम इन्टरनल ऑडिट टीम के द्वारा मनरेगा से संबंधित सभी प्रकार के पंजीयों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान पायी गयी तकनीकि त्रुटियों का निराकरण करने का निदेश सीनियर एकाउन्ट ऑफिसर श्री विपीन बर्गर के द्वारा दिया गया। तत्पश्चात ऑडिट टीम के द्वारा गोविन्दपुर पंचायत में कियान्वित की जा रही पाँच योजनाओं का चयन कर भौतिक निरीक्षण किया गया। पंचायत के श्यामसुन्दरपुर गाँव में मनरेगा के तहत निर्माण किये गये आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। लाभुक सुभोदास कोड़ा का बिरसा सिंचाई कूप योजना, लाभुक अजीत कोड़ा का तालाब निर्माण योजना और लाभुक प्रदीप पातर का पोल्ट्री शेड योजना का भी निरीक्षण किया गया और साथ में आमजोड़ा उच्च विद्यालय के समीप वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना का भी निरीक्षण किया गया। उक्त सभी योजनाओं में सूचना बोर्ड पाया गया। पोल्ट्री शेड के लाभुक प्रदीप पातर से बातचीत कर योजना से होने वाले लाभ के विषय में जानकारी प्राप्त किया गया। ऑडिट टीम के सदस्यों के द्वारा प्रखण्ड में किये जा रहे मनरेगा के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। ऑडिट टीम का नेतृत्व कर रहे सीनियर एकाउन्ट ऑफिसर श्री विपीन बर्गर द्वारा सामग्री आधारित योजनाओं में मेटेरियल साइट रजिस्टर संघारित करने का निदेश दिया गया।
इन्टरनल ऑडिट के दौरान श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय, परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सहायक अभियंता (मनरेगा), सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे।