A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थानस्थानीय समाचार
Trending

कायस्थ समाज के आराध्यदेव चित्रगुप्त कलम दवात का पूजन संपन्न

श्रीपुरा मेंन रोड स्थित चित्रगुप्त मीडिया सेंटर व गिर्राज केबल नेटवर्क पर आराध्यदेव कलम दवात का पूजन किया गया

कोटा/रविवार चैत्र माह के भाई दूज के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रवक्ता कीर्ति माथुर ने बताया कि रियासत कालीन पुराने शहर कोटा मेंश्रीपुरा मेंन रोड स्थित चित्रगुप्त मीडिया सेंटर व गिर्राज केबल नेटवर्क पर आराध्यदेव कलम दवात का पूजन किया गया

, कार्यक्रम का संचालन कीर्ति माथुर ने किया, अध्यक्षता उमा माथुर ने परंपरागत रीति रिवाज से कराया, डॉ. अमित माथुर,निखिल, जैयश, बरखा माथुर, केशव माथुर, हर्षित माथुर, दुर्गा माथुर धंन्नो इत्यादि ने संबोधित किया, विशेष आमंत्रित कौशल्या, विवेक, श्वेता भटनागर, विशेष आमंत्रित तपेश निर्मला, रमेश कौशल्या माथुर, जगदीश भुवनेश्वरी माथुर, गिरीश प्रमिला माथुर,श्रीवास्तव, योगेश, हेमू,सुरमी श्रीवास्तव, बूंदी से आए राहुल, शालू माथुर, पाटन से नवीन माथुर, इत्यादि ने संबोधित किया, बांरा से आए रवि पुष्पा माथुर ने संगीतमय आरती संपन्न करवाई, महिला मंडल से मनीषा, विजेता,सीमा इत्यादि ने चित्रगुप्त भजन की प्रस्तुति की, अंत में गिरिराज माथुर द्वारा चित्रगुप्त जयंती समस्त आए समाज बंधुओ का आभार प्रकट किया तथा सभी को धन्यवाद दिया

Back to top button
error: Content is protected !!