
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 30 अप्रैल 2025//पेंड्रावन//थाना सरसींवा से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27 अप्रैल 2025 को थाना सरसीवा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफबड़ी कार्रवाई करते हुए अमलीडीह नर्सरी के पास ताश के पत्तों से हार-जीत का जुआ खेल रहे सात आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 2 लाख 13 हजार 820 रुपये नगद, एक काले रंग की वेन्यू कार (क्र. ष्टत्र 22.श्व 9991) कीमत लगभग 5.80 लाख रुपये, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (क्र. ष्टत्र 11 का 8312) कीमत लगभग 25 हजार रुपये, पानी पाउच से भरी बोरियां और तिरपाल सहित कुल 8 लाख 18 हजार 820 रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है।
थाना प्रभारी सरसीवा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अमलीडीह नर्सरी क्षेत्र में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को आता देख कुछ जुआरी जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए, वहीं सात आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है : दामोदर साहू (42 वर्ष),
निवासी अमलीडीह थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार। राम साहू (31 वर्ष), निवासी पीकरी थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार। नंदलाल यादव (35 वर्ष), निवासी तुम्मा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा। राकेश कुमार कोल्ता (25 वर्ष), निवासी तुम्मा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा, किशोर कोयल (23 वर्ष), निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार। महावीर साहू (43 वर्ष), निवासी कौआताल थाना बिलाईगढ़ । जितेंद्र कुमार साहू (29 वर्ष), निवासी कौआताल थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 52 पत्तों की ताश गड्डी, नगदी, वाहन एवं अन्य सामग्री जप्त करते हुए थाना सरसीवा में अपराध क्रमांक 127/2025 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है।