A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

एसपी ऑफिस में पत्रकारों से अधिकारियों ने किया दुर्व्यवहार, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

एसपी ऑफिस में पत्रकारों से अधिकारियों ने किया दुर्व्यवहार, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

लोकेशन डबवाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

डबवाली एसपी आफिस में बुलाकर पुलिस अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर विरोध तेज हो गया है। शहर में पत्रकारों की बैठक हुई। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा षड्यंत्र के तहत की गई बदतमीजी और दबाव बनाने की कोशिश पर निंदा प्रस्ताव पारित किया। साथ ही एसडीएम के मार्फत सीएम नायब सैनी को ज्ञापन भेजकर मामले में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
वयोवृद्ध पत्रकार फतेह सिंह आज़ाद, राजमीत सिंह, विक्की सिरस्वाल, मनोज सिरस्वाल, सुदेश आर्य, नरेश अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, बघेल गिरी, बलजोत सिंह, उर्वशी संदीप, जतिन, युद्धवीर रंगीला, पंकज गोदारा, अशोक सेठी व अन्य पत्रकारों ने कहा कि मंगलवार को पत्रकार वार्ता के लिए एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पीआरओ द्वारा बुलाया गया। इसमें कवरेज के लिए पहुंचे लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पत्रकारों से अभद्रता की। एसएस इंस्पेक्टर सुभाष, पीआरओ एस आई मदन लाल, होमगार्ड्स अनूप व अन्य कर्मियों ने बदसलूकी की है।
पत्रकारों ने कहा यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी पुलिस विभाग में उक्त अधिकारी ऐसा दुर्व्यवहार कर चुके हैं। पत्रकारों ने इसे प्रेस की आज़ादी और गरिमा को दबाने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने तरीके से पत्रकारों से खबरें चलना चाहती है जो निंदनीय है और सवाल पूछने से रोकने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में पत्रकार सहन नहीं करेंगे। इसके चलते पत्रकारों ने एसपी ऑफिस में पत्रकार वार्ता का भी बहिष्कार किया था अगर उचित क्रिया नहीं दिया गया तो आगामी रूपरेखा बनाकर आंदोलन किया जाएगा फिलहाल युद्ध जैसे हालातो को देखते हुए मामले में जांच और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए सरकार से मांग उठाने का फैसला लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम एसडीएम अर्पित संगल को ज्ञापन सौंपा और मामले में निष्पक्ष जांच व दोषियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी करने अपील की है। इस बारे में एसडीएम अर्पित सिंगला ने कहा कि मामला गंभीर है और ऐसा करने वालों पर उचित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों के मार्फत आगामी एक्शन लिया जाएगा। वर्तमान में परिस्थितियों गंभीर है इसलिए सभी पत्रकारों से सहयोग भाव बनाए रखना की अपील की है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!