A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

सहारनपुर ब्रेकिंग: दाढ़ी न कटवाने पर छात्र निष्कासित – मामला गरमाया, हिंदू संगठनों ने किया विरोध, कॉलेज अध्यक्ष के धर्म परिवर्तन वाले बयान से मचा बवाल

सहारनपुर, यूपी – दिल्ली रोड स्थित मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में दाढ़ी न कटवाने को लेकर छात्र के निष्कासन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

सहारनपुर ब्रेकिंग: दाढ़ी न कटवाने पर छात्र निष्कासित – मामला गरमाया, हिंदू संगठनों ने किया विरोध, कॉलेज अध्यक्ष के धर्म परिवर्तन वाले बयान से मचा बवाल

✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083


सहारनपुर, यूपी – दिल्ली रोड स्थित मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज में दाढ़ी न कटवाने को लेकर छात्र के निष्कासन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। छात्र का आरोप है कि केवल दाढ़ी रखने की वजह से उसे कॉलेज से बाहर कर दिया गया, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया है।

👉 हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

जैसे ही यह खबर फैली, हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और निष्कासन को धार्मिक भेदभाव से जोड़ते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

🔥 कॉलेज अध्यक्ष का विवादित बयान

विवाद के बीच कॉलेज के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह राणा ने भी चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने मीडिया से कहा:

“अगर प्रशासन ने हमारे कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी तो हम 700 स्टूडेंट्स और स्टाफ के साथ धर्म परिवर्तन करने को मजबूर होंगे।”

इस बयान के बाद विवाद और तेज हो गया। सोशल मीडिया पर कॉलेज अध्यक्ष के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है।

👮‍♀️ पुलिस कार्रवाई शुरू

कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। CO सिटी और थाना नगर कोतवाली की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत करने में लगी हुई हैं।

📌 बड़ा सवाल: धार्मिक पहचान या अनुशासन?

यह मामला अब धार्मिक पहचान बनाम संस्थागत अनुशासन के सवाल पर बहस का विषय बन चुका है। क्या दाढ़ी रखने पर निष्कासन जायज़ है? या यह धार्मिक भेदभाव का मामला है? इस पर कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों की भूमिका सवालों के घेरे में है।


 

✍️ एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 संपर्क: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!