प्रे विज्ञप्लधिकारी श्री अरविंद बंगारी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में घर सूर्य अन्तर्गत बैंकर्स तथा सूर्य घर योजना वैण्डर्स के साथ समन्वय बैठक हुई सम्पन्न।* *विद्युत कार्यालय में लागू हो सिंगल विन्डो सिस्टम, बैंक में अधिकारी को लाभार्थियों से समन्वय करने की दी जाये जिम्मेदारी -जिलाधिकारी* आगरा.16.05.2025/आज जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सूर्य घर योजना अन्तर्गत बैंकर्स तथा सूर्य घर योजना वैण्डर्स के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रभारी अधिकारी नेडा ने बताया कि वर्तमान में जनपद आगरा योजना के अन्तर्गत सोलर लगाने मे प्रदेश में 04 स्थान पर है और लक्ष्य के अनुसार 15वे स्थान पर है। जनपद को सूर्य घर योजना के अन्तर्गत 01 लाख 30 हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसकी पूर्ति के लिए प्रति वैण्डर द्वारा लगभग 02 इन्सटालेशन प्रति दिन किये जा रहे है। जनपद में कुल 94 बैण्डर द्वारा योजना के अन्तर्गत सोलर लगाये जा रहे है। बैठक में बैण्डरों द्वारा विद्युत विभाग तथा बैंकों में सूर्य घर योजना के लाभर्थियों के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम लागू कर दिया जाये जिससे लाभार्थियों को विद्युत विभाग एवं बैंक योजना से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण सुगमता से कराया जा सके। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वह अपने कार्यालय में सिंगल विन्डो सिस्टम लागू कर एक अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करे जिससे लाभार्थियों को समस्या के निस्तारण के लिए भटकना न पडे। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये कि वह सभी बैंकर्स के साथ समन्वय कर सूर्य घर योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को ऋण लेने के लिए किन किन प्रपत्रों की आवश्यकता है, उनकी चैक लिस्ट बनाई जाये और प्रत्येक बैंक में एक अधिकारी को जिम्मेदारी सूर्य घर योजना के लाभार्थियों से समन्वय करने की दी जाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी अधिकारी नेडा को निर्देशित किया गया कि सूर्य घर योजना के वैण्डर्स से साथ समन्वय एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाये और वैण्डर्स को एक प्रारूप दिया जाये जिस पर वह अपनी समस्या को अंकित कर सूचित कर सकें। बैठक में नगर आयुक्त श्री अंकित खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, प्रभारी अधिकारी नेडा/जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री नागेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित 50-60 बैण्डर्स उपस्थित रहे। ———————- जिला सूचना काद्वारार्यालय, आगरा प्रसारित।
17/05/2025
“*बीज माफिया का दबदबा: आष्टा मंडी में सफेद कपड़ों में कानून को दी जा रही चुनौती*”
17/05/2025
अबैध रेत उत्खननन करने वालों पर तुरन्त एक्शन लें म
17/05/2025
इस बांध को बनने से लगभग 15 वर्ष पूर्व बाढ़ से जूझ रहे ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों एवं 24 से ज्यादा गावों को मिलेगी राहत
17/05/2025
मुख्यमंत्री देवेंद्र जी का “जनता दरबार ” आज नागपुर में
17/05/2025
*पालिकाध्यक्ष विपीन गर्ग के निर्देशानुसार एस आई पोपिन कुमार के नेतृत्व में चला नाला सफाई अभियान*
17/05/2025
फील्ड ऑफिसर के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे विधायक-शिवपाल यादव
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!