A2Z सभी खबर सभी जिले की

विशुनपुरा थाने में आयोजित हुआ थाना दिवस

विशुनपुरा । विशुनपुरा थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनने एवं तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

थाना दिवस में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। भूमि विवाद, घरेलू झगड़े, नाली-खड़ंजा विवाद, मार्ग विवाद, पेंशन और राशन से संबंधित कई मामलों को लेकर लोगों ने आवेदन दिए। थाना दिवस में शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम सीनियर सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह समेत चकबंदी के सी ओ राजस्व विभाग के कानूनगो राजेंद्र यादव, अवधेश लेखपाल जितेंद्र सिंह, मोहमद हुसैन अंसारी,शिवकुमार तिवारी, संजीव कुमार,दीपू जसवाल धिवेंद्र,रविशंकर सिंह,सराज अहमद एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने लोगों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।
थाना दिवस के सफल आयोजन से लोगों में संतोष का माहौल देखा गया और उन्होंने प्रशासन के इस पहल की सराहना की।

Back to top button
error: Content is protected !!