A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जेसीआई शाहगंज, आर एस एस और महिला पतंजलि समिति के संयुक्त योग शिविर में उमड़ी भीड़

शाहगंज (जौनपुर)।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शाहगंज नगर में शनिवार सुबह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संगठनों के सहयोग से भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। नगर के प्रतिष्ठित स्थल ज्योत्सना मैरिज लॉन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया और योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया।

यह योग शिविर जेसीआई शाहगंज सिटी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें योग शिक्षक मनोज पांडेय और स्वाति अग्रहरि ने सहभागियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, अनुलोम-विलोम और कपालभाति जैसे विविध योगाभ्यास कराए।

शिविर की विशेषता यह रही कि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह स्वयं शिविर में शामिल हुए और अन्य लोगों के साथ मिलकर योग किया।
उन्होंने कहा “योग भारतीय परंपरा की अमूल्य धरोहर है। नियमित योग से व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन भी प्राप्त करता है।”

विधायक रमेश सिंह को आयोजन समिति की ओर से पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जेसीआई शाहगंज सिटी की अध्यक्ष दीपा सेठ, नगर संघचालक दिलीप अग्रहरि, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीराम अग्रहरि, डॉ. जे.पी. बरनवाल और योग प्रशिक्षक स्वाति अग्रहरि मौजूद रहीं।

इस अवसर पर रुपेश जायसवाल, हनुमान अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि, गोपाल जी बरनवाल, रविकांत जायसवाल, सौरभ सेठ, रवि अग्रहरि, धीरज जायसवाल, राहुल अग्रहरि, अजय, आदित्य, रौनक, आयुष, अमृता जायसवाल सहित अनेक गणमान्य लोग एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य नगरवासियों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करना रहा। आयोजन की भव्यता और अनुशासन ने सभी को प्रभावित किया।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!