भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की गाड़ी जो महीनों से एक जगह अटकी हुई थी वह आगे बढ़ी है। राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पार्टी के जानकार सूत्रों का कहना है कि अगले दो से तीन हफ्ते में ज्यादातर राज्यों में अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हालांकि झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों में यह प्रक्रिया अगस्त तक पूरी होगी। कम से कम पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव एक हफ्ते में हो जाने की संभावना है।
अगर पांच राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए जाते हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा के संविधान के मुताबिक आधे मंडलों के चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष चुना जाता है, आधे जिला अध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष और आधे राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है। अभी तक भाजपा ने 14 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं, जबकि देश में 37 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में भाजपा संगठन का चुनाव होना है। इसलिए कम से कम 19 राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति जरूरी है।
भाजपा संगठन चुनाव के प्रभारी के लक्ष्मण ने तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के लिए राज्य चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। उन्होंने पार्टी के लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पश्चिम बंगाल का चुनाव अधिकारी नियुक्ति किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को महाराष्ट्र का और दिल्ली के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा को उत्तराखंड का चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा पार्टी के जानकार सूत्रों का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। इसी तरह त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश में अगले दो तीन दिन में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कहा जा रहा है कि इन सात राज्यों में एक हफ्ते से 10 दिन में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है।
राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की लंबित प्रक्रिया को शुरू करने के बारे में सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि पहलगाम कांड और ऑपरेशन सिंदूर की वजह से प्रक्रिया रूक गई थी। हालांकि ऐसा नहीं है। राज्यों में अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पिछले साल से ही रूकी हुई है, जबकि पहलगाम कांड इस साल 22 अप्रैल को हुआ है। प्रदेश अध्यक्षों की प्रक्रिया शुरू हुई है इसका मतलब है कि राज्यों में किसको कमान देनी है यह तय हो गया है और मोटे तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की भी सहमति बन गई है। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की सहमति नहीं बनी होती तो प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ती। ध्यान रहे आधे राज्यों में संगठन चुनाव नहीं होने के आधार पर ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव टाला जा रहा था। अगर अगले एक हफ्ते में आधे राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव हो जाता है तो फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव ज्यादा नहीं टलेगा। जुलाई के अंत तक या ज्यादा से ज्यादा अगस्त तक भाजपा का नया अध्य़क्ष नियुक्त हो जाएगा।
महाराष्ट्र मे बिस साल बाद, शिवसेना,मनसे ‘मराठी’ पर एक साथ”!
05/07/2025
25 वर्षीय युवक जितेंद्र को दबंग लोगों ने गाड़ी को होल्ड कर चाकू और तमंचे से हमला कर किया लहू लुहान, हालत बनी गंभीर चिकित्सा के लिए अलीगढ़ किया रेफर, पुलिस द्वारा नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई 👉 जानकारी के अनुसार हरेन्द्र कुमार पुत्र श्री मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने बताया कि घटना दिनांक 03/07/2025 समय करीब रात्री 11 बजे की है उसी समय प्रार्थी का भाई जितेन्द्र सिंह पुत्र मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ जो कि प्रार्थी का भाई अपने दोस्त आशिष की बहिन की शादी की तैयारी को देखकर जी०एन०गार्डन अतरौली से अपने घर जा रहा था प्रार्थी के भाई के साथ गाडी में राजेश कुमार पुत्र श्यौराज सिंह निवासी मौ० सराय काजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ था जैसे ही गाडी राधा विहार गेस्ट हाउस अतरौली पर पहुंची तो ललित कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मौ० सरायकाजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने हाथ देकर गाडी को रोका ललित कुमार के साथ सोनू पवन सन्नी पुत्रगण श्री भीकम सिंह उर्फ नेताजी निवासीगण मौ० सरायकाजी कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ व सोनू पुत्र नामालूम निवासी मौ० सरायवली कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ ने गाडी में बेठे लोगो को बाहर खीचकर जान से मारने के उद्देश्य से प्रार्थी के भाई के ऊपर सोनू पुत्र भीकम सिंह ने तमंचा की बट से प्रार्थी के भाई के मुहँ पर मार कर जबडा तोड दिया तथा पवन ने प्रार्थी के भाई के उपर चाकू से हमला किया चाकू के प्रार्थी के भाई के कान की हण्डी कट गयी है बाकी लोगो ने प्रार्थी के भाई को नीचे गिराकर बेरहमी से लात घूसो से पिटाई की तथा राजेश को पवन ने चाकू दिखाकर धमकी दी तू यहाँ से निकल जा नही तो तेरा भी ऐसा ही हाल करेगें प्रार्थी के भाई के गले में एक सोने की चेन एवं जेब में रखें पैसे जो कि सत्तर हजार करीब रू० वही निकल गये जो कि संभवतः उपरोक्त लोगो के पास ही है प्रार्थी हाजा थाना पर आया है प्रार्थी के भाई को पुलिस के द्वारा चिकित्सीय परिक्षण के उपरान्त जे०एन० मेडिकल अलीगढ़ में भर्ती कराकर ईलाज चल रहा है जो कि गम्भीर रूप से घायल है। प्रार्थी व प्रार्थी के भाई को उपरोक्त लोगो से जान माल का खतरा है कभी भी किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते इसलिये प्रार्थी हाजा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराने आया है अतः श्रीमान जी से सादर प्रार्थना हे कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर उपरोक्त लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। दिनांक:- 04/07/2025 प्रार्थी हरेन्द्र कुमार पुत्र श्री मन्टूरी सिंह निवासी मौ० ऊचान कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ मों0 8958282791,7017919776
05/07/2025
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विंढम फाल में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा खुशतार हेरिटेज कलेक्टिव एवं निर्भेद
05/07/2025
*सीसी पावर चौराहे पर लगेंगे 50 लाख के ट्रैफिक सिग्नल:* पीथमपुर नगर पालिका शहर के चौराहे पर कर रही व्यवस्था
05/07/2025
खाना न बनाने पर युवक ने बहन को मारा थप्पड़ इस पर पिता ने डांट दिया तो उसने गुरुवार की शाम करीब पांच बजे गांव के बाहर खेत में लगे पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी।
05/07/2025
सहारनपुर के ग्रामीण इलाकों में नशे का काला कारोबार उजागर – बिहारीगढ़ के थापुल गांव में भारी मात्रा में स्मैक की सप्लाई, वीडियो वायरल
05/07/2025
उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी
05/07/2025
बिना मान्यता वाले आठवीं तक के सभी स्कूल होंगे बंद
05/07/2025
संभल में पत्नी और प्रेमी की साजिश नाकाम – पति की हत्या की थी पूरी प्लानिंग, दूध में जहर से लेकर चाकू और तकिए से मुंह दबाने तक किए प्रयास, बच्चों के सामने चल रहा था ‘मौत का खेल’
05/07/2025
लखनऊ में बाथरूम में हिडन कैमरा लगा कर युवती की जासूसी – विरोध पर मकान मालिक ने दी जान से मारने की धमकी, आरोपी फरार
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!