A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने किया साधु-संतों का सम्मान: गुरु पूर्णिमा पर परंपरा का निर्वहन

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंडला में संत समाज का सम्मान कर अपनी तीन वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम के तहत परिषद के सदस्यों ने विभिन्न आश्रमों में जाकर पूज्य संतों को शॉल, श्रीफल और छतरी भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

गुरु पूर्णिमा मंडला मध्य प्रदेश न्यूज़:– राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंडला में संत समाज का सम्मान कर अपनी तीन वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया। इस कार्यक्रम के तहत परिषद के सदस्यों ने विभिन्न आश्रमों में जाकर पूज्य संतों को शॉल, श्रीफल और छतरी भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

  • सम्मानित संत और आश्रम

परिषद के सदस्यों ने जिन प्रमुख साधु-संतों का सम्मान किया, उनमें शामिल हैं:

शारदात्मांद जी महाराज (रामकृष्ण सेवा आश्रम, देवदरा)

रामदास त्यागी जी महाराज (बाबा मोहन दास आश्रम, सहस्त्रधारा)

यज्ञाचार्य पं. नीलू महाराज

श्रीश्री 108 श्री दीपक दास महात्यागी जी महाराज (महाराजपुर संगम तट)

आचार्य त्रिवेददास

पंडित रामनाथ शास्त्री जी

इनके अतिरिक्त भी अन्य साधु-संतों के आश्रमों में जाकर उनका सम्मान किया गया।

  • आयोजन का उद्देश्य और मार्गदर्शन

राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी, राष्ट्रीय संयोजक नलिनकांत बाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश दुबे, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव तिवारी, और संभागीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैलाश डेहरिया ने संभाली।

  • उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

संतों के सम्मान के इस अवसर पर कई वरिष्ठ समाजसेवी और परिषद के सदस्य मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से सुधीर कांसकार, दीपक कछवाहा, किशोर रजक, अनमोल अग्रवाल, रोहित बघेल, अनिल मिश्रा, आकाश रघुवंशी, श्रीमती सुनीता सैयाम, श्रीमती दीप्ती नरेलिया, श्रीमती उमा यादव, और श्रीमती शीतल वैष्णव शामिल थे।

  • संतों ने की सराहना

सम्मानित सभी साधु-संतों ने राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से समाज कल्याण प्रकोष्ठ के कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि यह प्रकोष्ठ भविष्य में भी समाज हित में इसी प्रकार निरंतर काम करता रहेगा। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने साधु-संतों से धर्म समाज में हिंदुत्व के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी गहन संवाद किया।

Back to top button
error: Content is protected !!