A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

22 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को स्थायी वारंटियों एवं फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा 22 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। थाना मोतीनगर, जिला सागर के अपराध क्रमांक 268/2003 धारा 406, 408 भादवि एवं प्रकरण क्रमांक 1020/2006 में आरोपी गोविंद सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी तड़ा मछरयाई, सागर के विरुद्ध न्यायालय सागर द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मोतीनगर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को बड़ा बाजार, सागर से गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय सागर में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम, निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर, उप निरीक्षक गौरव गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक राकेश भट्ट, प्रधान आरक्षक नदीम शेख,आरक्षक रोहित पाठक, आरक्षक विनय,आरक्षक अभय शामिल रहे। मोतीनगर पुलिस की सजगता, टीमवर्क एवं अथक प्रयासों से वर्षों से फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी संभव हो सकी, जिसके लिए पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है।

Back to top button
error: Content is protected !!