
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन मे शामिल हुए पिपरवार के कार्यकर्ता।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पिपरवार कार्यकर्ता रविवार को सिमरिया के डाक बंगला के तेज नारायण यादव भवन में आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला चतरा के छठा सम्मेलन मे शामिल हुए।जिला सम्मेलन में 50 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के झारखंड राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे।सम्मेलन में पूर्व जिला मंत्री बनवारी साहू के द्वारा तीन साल का कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया,जिसे चर्चा के बाद पास किया गया।सम्मेलन में 25 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया,जिसमें नए जिला मंत्री गयानाथ पांडे,सहायक जिला मंत्री पिपरवार के मोहम्मद रहमतुल्लाह,डोमेन भुइयां एवं कोषाध्यक्ष नर्वदेश्वर सिंह को बनाया गया।वही जिला कमेटी के सदस्य में पिपरवार के अरविंद शर्मा,सेवक गंझु,रामनाथ महतो,विष्णु प्रसाद,जवाहर विश्वकर्मा, मंगरी देवी,अर्जुन कुमार, सफीक मियां,चिंतामणि शाह,मदन दास,राजेश दास, दिनेश्वर प्रसाद साहू,विष्णु प्रसाद को शामिल किया गमा है।इस जिला सम्मेलन में पिपरवार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा की ओर से अरविंद शर्मा, रहमतुल्ला,सेवक गंझू, रामनाथ महतो,राजकुमार, बंटी मोदी ने बतौर प्रतिनिधि हिस्सा लिया।सम्मेलन में कई प्रस्ताव पास किए गए, जिसमें चतरा जिला के हर प्रखंड में सरकार से कोल्ड स्टोरेज खोलने की मांग की गई।