A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

लखीमपुर खीरी की बड़ी खबर मैलानी थाना क्षेत्र के लूट की घटना का हुआ अनावरण

 

थाना मैलानी पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 नफर वांछित अभियुक्तों को लूटी गई मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मैलानी के नेतृत्व में आज दिनांक-20.07.2025 को थाना मैलानी पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा, संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये थाना मैलानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 301/2025 धारा 309(6) बीएनएस से संबंधित लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 नफर वांछित अभियुक्तों 1.पुनीत कुमार पुत्र राकेश निवासी ग्राम ककराही थाना मैलानी जिला खीरी 2.साजन कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम ककराही थाना मैलानी जिला खीरी को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूटी हुयी एक अदद मोटर साईकिल प्लेटिना व एक अदद मोबाइल सैमसंग तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद डण्डें बरामद कर मैलानी हंसपुर रोड मैलानी जंगल से गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा-कारतूस बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 304/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 12.07.2025 को वादी राजपाल पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम प्रसादपुर थाना खुटार जिला शाहजहांपुर द्वारा सूचना दी गयी कि मैं दिनांक 12.07.2025 को मैलानी से अपनी मोटर सायकिल न0 UP27U8112 से घर वापस जा रहा था जैसे ही खुटार रोड जंगल मे पहुंचा तभी अज्ञात दो व्यक्तियों द्वारा जंगल में वादी राजपाल को रोका और डण्डों से मार पीट करके वादी की मोटर सायकिल प्लेटिना तथा समसंग मोबाईल छीनकर ले गये थे। सूचना के क्रम में थाना स्थानीय पर उक्त 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0स0 0301/25 धारा 309(6) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व लूट के माल की बरामदगी हेतु टीम गठित कर लगातार प्रयास किया जा रहा था। आज दिनांक 20.07.2025 को थाना मैलानी पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस सेल संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर शातिर लुटेरों/अभियुक्तगण 1. पुनीत कुमार पुत्र राकेश निवासी ग्राम ककराही थाना मैलानी जिला खीरी उम्र करीब 18 वर्ष 6 माह 2. साजन कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम ककराही थाना मैलानी जिला खीरी उम्र करीब 21 वर्ष को एक अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व लूटी हुयी एक अदद मोटर साईकिल प्लेटिना व एक अदद मोबाइल सैमसंग तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद डण्डों के साथ मैलानी हंसपुर रोड मैलानी जंगल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तथा गिरफ्तारी/फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त साजन कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना मैलानी पर मु0अ0स0 0304/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.पुनीत कुमार पुत्र राकेश निवासी ग्राम ककराही थाना मैलानी जिला खीरी
2.साजन कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम ककराही थाना मैलानी जिला खीरी

बरामदगी का विवरण
घटना में प्रयुक्त 02 अदद डण्डे मय लूट का माल एक अदद मोटर साईकिल प्लेटिना (रजि0 नं0 UP27U8112) बरामद किया गया तथा अभियुक्त साजन कुमार के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट का एक अदद सैमसंग का मोबाइल बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः
1.प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्य थाना मैलानी जनपद खीरी।
2.उ0नि0 जय प्रकाश यादव ( प्रभारी स्वाट टीम जनपद खीरी )
3.मु0अ0 सत्य प्रकाश सिंह ( स्वाट टीम जनपद खीरी)
4.आ0 ओम मिश्रा ( स्वाट टीम जनपद खीरी)
5.आ0 गोल्डन ( स्वाट टीम जनपद खीरी)
6.आ0 सिकन्दर चौधरी ( स्वाट टीम जनपद खीरी)
7.आ0 अरुण कुमार ( स्वाट टीम जनपद खीरी)
8.आ0 विकास चौहान ( स्वाट टीम जनपद खीरी)
9.आ0 विकास यादव ( स्वाट टीम जनपद खीरी)
10.क0आ0 शरद शुक्ला ( सर्विलांस टीम जनपद खीरी)
11.का0 महताब ( सर्विलांस टीम जनपद खीरी)
12.उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना मैलानी जनपद खीरी।
13.उ0नि0 प्रेमचन्द थाना मैलानी जनपद खीरी।
14.हे0का0 देवेन्द्र शर्मा थाना मैलानी जनपद खीरी।
15.का0 विशाल चौधरी थाना मैलानी जनपद खीरी।
16.का0 दिनेश कुमार थाना मैलानी जनपद खीरी।
17.का0 चकित यादव थाना मैलानी जनपद खीरी।
18.का0 अनुराग सिंह थाना मैलानी जनपद खीरी।

पत्रकार रामनिवास गुप्ता की खास रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!