
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर। सरदारपुर थाना अमझेरा पुलिस ने अवैध रूप से शराब वहन करते 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया । कुल मशरूका कुल शराब 1890 बल्क लीटर कुल किमती 6,35,640 रूपये की एवं एक पीक-अप वाहन किमती करीबन 7,00000 रूपये की कुल मशरूका 13,35,640 रूपये दिनांक 19.07.2025 को बीट भ्रमण के दौरान थाना अमझेरा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मांगोद फाटा इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर वाहनों को चैक करते पीक-अप वाहन में बोल्ट कम्पनी की बीयर की 67 पेटी, कुल किमती 1,92,960 रूपये की, कुल 804 बल्क लीटर , माउण्ट्स 6000 कम्पनी की बीयर की 68 पेटी, कुल 816 बल्क लिटर कुल किमती 1,87,680 रूपये की तथा लन्दन प्राईड प्रीमियम व्हीस्की कि 30 पेटी, कुल 270 बल्क लीटर,कुल किमती 2,55,000 रूपये कि कुल शराब 1890 बल्क लीटर कुल किमती 6,35,640 रूपये बीना नम्बर की सफेद रंग की पीक-अप वाहन किमती करीबन 7,00000 रूपये की आरोपीयान 1.सुनील पिता रतन बामनिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम करचट थाना टाण्डा जिला धार एवं 2. रूपेश पिता भुवानसिंह बघेल जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम बेहडिया थाना बोरी जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री विजय डावर एंव एस.डी.ओ.पी.महोदय श्री विश्वदीपसिंह परिह के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक राजु मकवाना के नेतृत्व तथा उनकी टीम उनि.नरबदसिंह ठाकुर, सउनि.राजेश सिलोरिया, सउनि.रामसिंह मुनिया, प्र.आर.827 राहुल मालवीय, आर.711 राजेन्द्र पंवार, आर.619 राहुल चौहान की आरोपीयो को गिरफ्तार करने एंव माल मश्रुका जप्त करने में सराहनीय भुमिका रही है । गिरफ्तार आरोपीयों के नाम 1.सुनील पिता रतन बामनिया जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम करचट थाना टाण्डा जिला धार
2 रूपेश पिता भुवानसिंह बघेल जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी ग्राम बेहडिया थाना बोरी जिला अलीराजपुर जप्त मश्रुका –कुल शराब 1890 बल्क लीटर कुल किमती 6,35,640 रूपये एक पीक-अप वाहन किमती करीबन 7,00000 रूपये की कुल मशरूका 13,35,640 रूपये।