
अम्बेडकरनगर
अकबरपुर
जिले में अवैध क्लिनिको का ठेकेदार बना है एक पैथोलॉजिस्ट
जहां एक तरफ प्रशासन और शासन की व्यवस्थाओं में लोगों के सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार का अभियान चलाए जा रहे हैं ।
वहीं पर कुछ अवैधानिक क्लीनिक व हॉस्पिटल संचालक सेंटरो को अपने घर की खेती मानकर के आराम से चला रहे है।
जिसमें विभिन्न प्रकार के लोग सम्मिलित हैं इसमें एक पैथोलॉजिस्ट संचालक खुद को पूरा ठेका लेकर बैठा है जिले का, जो सबको कहता है आप चलाओ हम हैं, हम देख लेंगे। मामला कुर्की बाजार का है यहां पर एक क्लीनिक एक बंगाली द्वारा चलाया जा रहा है वह आए दिन लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है।विभिन्न प्रकार की मेडिकल घटनाओं को अंजाम देता है, वह इसी पैथोलॉजिस्ट संचालक के भरोसे व स्थानीय कुछ कथित गुंडो के भरोसे जिसको हफ्ता स्वरूप कुछ धनराशि देता है।
संचालित क्लिनिक पर आने वाले समय में अगर कोई कार्रवाई न किया गया तो यह क्लीनिक किसी दिन बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
इसके इस तरीके की नीतियों पर सरकार के नेता भी सम्मिलित है तो इनके ऊपर भी विस्तार से शासननिक कार्रवाई होनी चाहिए !!



