
सहारनपुर, 07 अगस्त 2025 : परिक्षेत्र सहारनपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जनसुनवाई आयोजित — आमजन की शिकायतों का गंभीरता से लिया संज्ञान
📍 सहारनपुर, 07 अगस्त 2025
आज दिनांक 07.08.2025 को श्री अभिषेक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, द्वारा “परिक्षेत्र कार्यालय, सहारनपुर” में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन आमजन की समस्याओं को सुनने, समझने और उनका त्वरित व निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम था।
इस अवसर पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली सहित परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों से आए आम नागरिकों ने अपनी-अपनी शिकायतें और समस्याएं प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई में पारिवारिक विवाद, पुलिस कार्यप्रणाली से जुड़ी शिकायतें, लंबित विवेचनाओं, थानों पर सुनवाई में देरी, भूमि विवादों, महिलाओं की सुरक्षा, वसूली, उत्पीड़न व अन्य नागरिक मुद्दों से संबंधित प्रकरणों को विस्तार से सामने रखा गया।
श्रीमान डीआईजी अभिषेक सिंह ने प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना, और समस्या की प्रकृति एवं प्राथमिकता के अनुसार संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
फरियादी से दूरभाष पर वार्ता कर समाधान की गुणवत्ता का सत्यापन भी किया जाए।
जब तक शिकायतकर्ता स्वयं समाधान से संतुष्ट न हो, निस्तारण अधूरा माना जाए।
जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आमजन के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील है। शासन के निर्देशों के अनुरूप, पुलिस प्रशासन जनहित को सर्वोपरि मानते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के समापन पर श्रीमान डीआईजी ने यह भी कहा कि ऐसी जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, जिससे आमजन को पुलिस से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रत्यक्ष और प्रभावशाली माध्यम मिल सके।
📌 विशेष रिपोर्ट: एलिक सिंह
🖋️ संपादक – समृद्ध भारत समाचार / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📌 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: +91 82175 54083
✉️ समाचार, सुझाव या शिकायतों हेतु संपर्क करें
🌐 निष्पक्ष पत्रकारिता, जनहित की आवाज़