
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर रविवार 10 अगस्त 2025-: प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर जिले स्तर के कामठी तहसील अंतर्गत स्थित कोराड़ी महालक्ष्मी माता मंदिर परिसर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी अनुसार कोराड़ी मंदिर परिसर निर्माणाधीन गेट का हिस्सा अचानक सा गिर गया इस हादसे में लगभग 17 मजदूर गेट के मलबे के नीचे दब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना शुक्रवार 09 अगस्त की रात करीब आठ से साढ़े आठ बजे के मध्य घटित हुई। इस घटन् की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ दल की मिलने पर मौके पर पहुंचकर तुरन्त राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मन्दिर के महाद्वार के निर्माण के दौरान गेट का भारी हिस्सा गिरने से वहां कार्यरत मजदूर फंस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव कार्य जारी है। कोराड़ी माता मन्दिर में हुए इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। हलाॅकि राहत बचाव कार्य करते हुए सभी गायलों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है।