
गोपालगंज (बिहार)। जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार देर रात शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर सुनियोजित हमला बोल दिया। इस हमले में होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पास भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप उतर रही है। इसी सूचना पर पुलिस की एक टीम मौके पर दबिश देने पहुंची। तभी पहले से घात लगाए बैठे शराब माफियाओं ने पुलिस पर लाठी-डंडे, धारदार हथियार और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में पुलिस टीम संभल नहीं सकी और अफरा-तफरी मच गई।
हमले में होमगार्ड जवान बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि माफियाओं ने जवान को बेरहमी से पीटा और खून से लथपथ कर दिया। इधर, जवान की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव व परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। लेकिन हमलावर माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। लेकिन हमलावर माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।