
जशपुर : छत्तीसगढ़ एन.एच.एम.कर्मचारी संघ के बैनर तले जिला एन.एच.एम. संघ जशपुर, इकाई अपनी वर्षों से चली आ रही नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों हेतु विगत कई वर्षो से तथा वर्तमान सरकार सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त मंत्री/विधायकों सहित शासन स्तर के समस्त सक्षम अधिकारियों से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विभिन्न माध्यमों ज्ञापन/ पत्र/ आवेदन आदि के द्वारा अनुनय-विनय किया गया फिर भी शासन पक्ष से किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया। जिससे बाध्य होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी एन.एच.एम. अधिकारी/कर्मचारी आज दिनांक 18 अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
एन.एच.एम. संघ जिला जशपुर, इकाई द्वारा बताया गया कि वर्तमान सरकार के निरंकुश रवैये और वादा खिलाफी से आहत होकर आज से जशपुर जिले के समस्त एन.एच.एम. अधिकारी कर्मचारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर है। एवं अपनी मांगों की और शासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्रमबद्ध एवं शांतिपूर्ण रूप से जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन, रैली, नारेबाजी आदि करेंगे। जिसके लिए आज संघ के द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अनुविभागीय अधिकारी जशपुर को आवेदन दे दिया गया है।
इस तरह से स्वास्थ विभाग की रीढ़ माने जाने वाले एन एच एम कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ना सिर्फ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी वरन जिले वासियों को उपचार हेतु मूलभूत सुविधा भी मिलना मुश्किल हो जाएगा ।
वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग जिला जशपुर मे वैसे ही कर्मचारियों की कमी है और ऐसे मे यदि शासन के द्वारा कर्मचारी कि मांगों को यदि जल्द पूरा नहीं किया गया तो निःसंदेह पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था ढह जाएगा।