
जनता मजदुर संघ के बैनर तले पिपरवार मे प्राईवेट वाहन चालको का हड़ताल तीसरे दिन भी रहा जारी।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
पिपरवार :पिपरवार क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले विभिन्न परियोजना मे वाहन चलाने वाले प्राईवेट वाहन चालको का चक्का जाम हड़ताल सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।दस सूत्री मांगो को लेकर प्राईवेट वाहन चालक जनता मजदूर संघ के बैनर तले हड़ताल पर है।हड़ताल के तीसरे दिन सोमवार की सुबह सभी प्राइवेट वाहन चालक बचरा झूला पुल के समीप सड़क पर उतरकर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य प्राइवेट वाहन चालकों को भी हड़ताल का समर्थन करने की अपील की।वही प्राइवेट वाहन चालक लगातार तीसरे दिन पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे।जिसमे जनता मजदुर संघ एनके पिपरवार के कई पदाधिकारी सहित स्थानीय प्राईवेट वाहन चालक शामिल है।वाहन चालकों ने बताया कि जनता मजदूर संघ के बैनर तले पिपरवार क्षेत्र के प्राइवेट वाहन चालको के न्यूनतम मजदूरी सहित 10 सूत्री मांग पत्र पूर्व मे सीसीएल प्रबंधन को दिया जा चुका है।इसके बाद सीसीएल प्रबंधन के साथ दो चरणों मे वार्ता भी हुई,लेकिन वाहन चालकों की मांगों पर कोई पहल नहीं होने के बाद आक्रोशित वाहन चालको ने जनता मजदुर संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एंव हड़ताल पर है।वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा जब तक प्राइवेट वाहन चालकों की मांगे पूरी नहीं करती है तब तक धरना प्रदर्शन और हड़ताल जारी रहेगा। इस मौके पर जनता मजदूर संघ के निर्मल सिंह,गोल्डन प्रसाद यादव,डीपी सिंह, आदेश गंझू,बबलू कुमार राम,रंजीत सिंह,बल्लु सिंह, मोहम्मद रिंकू,गुड्डू कुमार, रिंकु कुमार,महेश महतो सहित कई चालक मौजूद थे।