
प्रयागराज : सिक्स लेन ब्रिज निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कर्मचारी
प्रयागराज। जिले में मलाक हरहर से लाला लाजपत राय मार्ग तक बनाए जा रहे सिक्स लेन पुल निर्माण के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। पुल निर्माण कार्य कर रही एस.पी. सिंगला कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी उस समय बाल-बाल बच गए जब पिलर चढ़ाने के दौरान भारी ट्रक अचानक नदी में पलट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के जरिए पुल के पिलर चढ़ाने का काम चल रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अचानक असंतुलित होकर नदी में पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी सुरक्षित बाहर निकल आए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है और कंपनी ने हादसे की वजह की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुल निर्माण का कार्य कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
यह हादसा एक बार फिर पुल निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक — समृद्ध भारत समाचार पत्र / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव — भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083