
जयपुर_चिकित्सा विभाग ने 5 निजी अस्पतालों को किया योजना से निलंबित, अनियमितताओं व गड़बड़ियों में संलिप्त 5 निजी अस्पतालों का किया गया निलंबन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने दी जानकारी, कहा-‘योजना में रही खामियों को दूर कर इसे और बेहतर बनाया जा रहा है, योजना के सुचारू संचालन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध, साथ ही भ्रम फैलाने वाले अस्पतालों पर होगी सख्त कार्रवाई’, चिकित्सा विभाग का दावा, 350 से ज्यादा अस्पताल दे रहे सेवाएं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने दी जानकारी, कहा- ‘सेवाएं देने से मना करने वाले अस्पतालों की सूची तैयार की जा रही है, इन पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल RGHS योजना से संबद्ध आधे से ज्यादा अस्पताल सेवाएं दे रहे हैं, योजनान्तर्गत लाभार्थियों को इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो, इस दृष्टि से सभी प्रमुख स्थानों पर नये अस्पतालों को एम्पेनल करने पर विचार किया जा रहा है’