
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर बुधवार 27/8/2025-:
+++++××+×××××××××××× आज बुधवार 27 अगस्त से गणेशोत्सव का पर्व आरंभ हो रहा है। गणेशोत्सव की धूम पूरे नागपुर शहर भर मे दिखाई दे रही है। गणेशोत्सव को ध्यान में रखकर महानगरपालिका के परिवहन विभाग ने आपली बस सेवा के मार्गों में परिवर्तन करने का फैसला किया है। परिवहन विभाग का यह फैसला पूरे गणेशोत्सव के दौरान लागू रहेगी। गणेशोत्सव सम्पन्न होने के बाद आपली बस अपने निर्धारित मार्गों पर चलेंगी। गणेशोत्सव के दौरान चिताओली सीएरोड, महाल क्षेत्र में भारी भीड़ होने लगती है। भीड़ को ध्यान रखते हुए मनपा के परिवहन विभाग ने अस्थाई तौर पर बसों का मार्ग परिवर्तन करने का फैसला किया है। परिवहन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि बसों के मार्ग मे यह परिवर्तन गणेशोत्सव तक ही रहेगा। गणेश उत्सव के दौरान गणेश जी मूर्ति स्थापना के चलते सीएरोड, महाल, चितारओली, क्षेत्र में आपली बस के मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है। परिवर्तित मार्ग इस प्रकार है-: मार्ग क्रमांक 44, आपली बस टर्मिनल से कामठी, शांतिनगर मार्ग- गणेशोत्सव तक अब यह बस शारदा चौक, इंदोरा चौक, एलआईसी चौक होते हुए चलेगी। मार्ग क्रमांक 348, आपली बस टर्मिनल से प्रधानमंत्री आवास, अब यह बस जगनाड़े चौक, मॉडल मिल , बस स्टैंड से होते हुए चलेगी। मार्ग क्रमांक 160,-आपली बस टर्मिनल से श्रीकृष्ण नगर , इस मार्ग की बस अब जगनाड़े चौक, मॉडल मिल, ब स्टैंड से चलेगी । मार्ग क्रमांक 141,-खरबी जयताला, अब जगनाड़े चौक, मॉडल मिल, बस स्टैंड होकर चलेग। मार्ग क्रमांक 01,- पारडी से जयताला-, इस मार्ग की बस अब जगनाड़े चौक, मॉडल मिल, सब स्टैंड होकर चलेगी।