
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, बुधवार 27/8/2025-:आवारा कुत्तों की बढ़ती हुई संख्या और इनके काटने के मामले को लेकर मनपा आयुक्त डॉ• अभिजीत चौधरी जी ने मनपा मुख्यालय मे में बैठक ली। बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण रखने के लिए एक मार्गदर्शक सूची तैयार करने और एक समिति गठित करने को लेकर आदेश दिए गए। कुत्तों काटने की समस्या को देखते हुए नागपुर शहर के दसों जोन कार्यालयों में नागरी स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र में एंटी रैबीज वैक्सीन केंद्र खोलने के निर्देश दिए हैं जिससे कुत्तों के काटने पर सही समय पर इसका टीका उपलब्ध हो सके। मनपा आयुक्त डॉ• चौधरी जी ने यह भी कहा का कुत्तों को पालने वाले नागरिकों के लिए लायसेंस लेना अनिवार्य होगा। लायसेंस की प्रक्रिया महानगरपालिका ने ऑनलाइन उपलब्ध करवा रही है। मनपा आयुक्त ने यह भी कहा कि जहां पर अत्यधिक कचरा जमा रहता है वहां पर आवारा कुत्तों का डेरा रहता है। ऐसे जगहों पर से कचरा उठाने वाले वाहनों के फेरे भी बढ़ाए जायेंगे। उन्होनें कहा कि नागरिकों में जनजागृति भी जरूरी है । कुत्तों को खाना देने के विशेष स्थान तय किये जाने चाहिए।