A2Z सभी खबर सभी जिले की

गुरु गोविंद गौशाला लाबरिया मे नवनिर्मित (गौमंदिर) गौशाला में गौ माता को पंडित अल्पेश दवे द्वारा पूजा अर्चना कर विधि विधान से प्रवेश करवाया गया। मालवा के संत पंडित कमल किशोर जी नागर की प्रेरणा से व जन सहयोग से गौशाला का भव्य निर्माण

धार जिला ब्युरो गोपाल मारु की रिपोर्ट

सरदारपुर। तहसील में धनतेरस के पावन पर्व पर गुरु गोविंद गौशाला लाबरिया मे नवनिर्मित (गौमंदिर) गौशाला में गौ माता को पंडित अल्पेश दवे द्वारा पूजा अर्चना कर विधि विधान से प्रवेश करवाया गया। मालवा के संत पंडित कमल किशोर जी नागर की प्रेरणा से व जन सहयोग से गौशाला का भव्य निर्माण लाबरिया में किया जा रहा है। जय अंबे ट्रेडर्स इंदौर कंपनी द्वारा राजस्थान जोधपुर के कलाकारो द्वारा लाल पत्थर से भव्य गौशाला का निर्माण किया जा रहा है। पंडित कमल किशोर जी नागर का कहना है कि राजस्थान व मध्य प्रदेश की गौशाला से भी बढ़कर भव्य निर्माण किया जा रहा है। इस भव्य गौशाला में 600 से अधिक गौमाताए है।इनकी सेवा प्रतिदिन की जा रही है। प्रतिदिन सैकड़ो भक्ति गौ माता के दर्शन व गौमाता की सेवा करने हेतु आते हैं। आज धनतेरस के पावन पर्व पर गौ माता को नवीन भवन में प्रवेश करवाया गया भक्तों द्वारा गौ माता को गुड,केले,बिस्कुट व अन्य खाद्य पदार्थ खिलाकर सेवा की गई। इस अवसर पर पीरु पटेल,कनीराम भगत, रमेश कप्तान, गुलाब ओसारी, लक्ष्मण औसारी,जगदीश औसारी, शंभू लाल चारबोटा,कनीराम डामर, शिक्षिका अवंतिका औसारी,गोपाल डावर,मोहन गामड़,तेरसिग घोडी वाले,शंभू लाल सिंगार,बगदीराम मारू सहित सैकड़ो भक्तों द्वारा गौ माता की सेवा प्रतिदिन तन मन धन से की जा रही है। गुरुदेव दो-चार दिन में खुद आकर चल रहे निर्माण को अवलोकन किया जा रहा है तथा आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!