
दिनांक 25/10/2025 को डेल्हा थाना के राष्ट्रपति को सूचना मिली कि कैसे बम बाबा बागेश्वरी क्षेत्र में एक विशेष शस्त्र के साथ घूम रहा है l जानकारी के अनुसार, डेल्हा थाना के राष्ट्रपति के नेतृत्व में पुलिस बल बम बागेश्वरी क्षेत्र में एक विशेष पुलिस बल बम बागेश्वरी क्षेत्र आछे तो एक व्यक्तिगत पुलिस को देखने के लिए दिया गया, जिस पर साष्टांग वलो के सहयोग से लिया गया l जाने जाने पर अपना नाम दर्शन पिता कमल स्वामी सा बम बागेश्वरी थाना डेल्हा के बारे में बताया गया l जाने पर बताया गया कि अमरुद के नीचे छीपाकर रखा हुआ है l उक्त स्थल से एक लोहे का देशी पुतला, 02 जिंदा कारतूस बरामद l
इस संबंध में डेल्हा थाना कांड संख्या 244/25दिनांक 25/10/2025 दर्ज करागतार कारबाई की जा रही है l
त्रिलोकी नाथ सोमनाथ रिपोर्टर जी बिहार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़





