
समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार
वंदे भारत लाइव न्यूज़
रुचि डोलिया जिला संवाददाता हरिद्वार
विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर हरिद्वार जिले में हरि
द्वार नगर व लक्सर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया।
विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर हरिद्वार जिले में हरिद्वार नगर व लक्सर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। लक्सर में विचार गोष्ठी में जिला बौद्धिक प्रमुख प्रवीण सह जिला मंत्री मुदित एवं हरिद्वार नगर में हरिद्वार विभाग पालक, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख सत्यप्रकाश मनीष राय ( विभाग संगठन मंत्री अभाविप ) ने विवेकानंद जी के जीवन प्रसंगों को साझा किया। गोष्ठी का समापन जिला अध्यक्ष संजय जैन के अध्यक्षीय आशीर्वचन से सभी को धन्यवाद ज्ञापित करके हुआ। इसी अवसर हरिद्वार नगर की अंबेडकर बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किया गया।
जिसके अंतर्गत कुल 74 जनों ने स्वास्थ्य सेवा शिविर का लाभ प्राप्त किया। विचार गोष्ठी में सुशील शुक्ला शालिनी आरती,रेखा ,आशी पंकज राजीव माहेश्वरी ,हरीश ( नगर प्रचारक रानीपुर नगर),सुशील सैनी (नगर सम्पर्क प्रमुख) ,वेदपाल , कुलदीप , मुदित आदि उपस्थित रहे।











