प्रतिभा सम्मान समारोह में 101 प्रतिभाओं को किया सम्मानित।। रिपोर्टर शंकर लाल फुलवारीया
देवलीकलां ! रायपुर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर में स्थित रैगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी बर के रेगर समाज भवन परिसर में 24 फरवरी शनिवार को सुबह दस बजे रेगर समाज के मुख्य अतिथि सोहनलाल सिंगाड़िया, विशिष्ट अतिथि सतीश जाग्रत ब्यावर,प्रोपसर माणकराम सिंगाड़िया,अध्यक्षता लुणाराम तंवर ,के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज 101 प्रतिभाओं, भामाशाह, कार्यकर्ता को मोमेंटो एवं प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
रैगर समाज के अध्यक्ष लुणाराम तंवर रास एवं सचिव ऐडवोकेट श्याम सिंगारिया जैतारण ने बताया कि 24 फरवरी को रविदास जयंती समारोह एवं रैगर समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें में कक्षा दसवीं एवं बाहरवी के छात्र छात्राओं जो वर्ष 2023 में 70 प्रतिशत अंक या अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को, तथा इन्हीं वषों नव-चयनित राजकीय कर्मचारियों,अधिकारीयो को एवं भामाशाह, वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
रेगर समाज के कार्यक्रम को सफल कार्यान्वयन के लिए कार्यकर्ता द्वारा रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी के प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी घर घर जाकर ग्राम मेघडदा, देवलीकलां, चावंडिया कलां, गिरी, चावंडिया कलां, आगेवा,पचानपुरा, रास, सहित रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी का प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन जुड़े रहे ।
प्रतिभा सम्मान समारोह में कमेटीयो हुआ गठन रेगर समाज 44 खैडा जैतारण पट्टी का प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर स्वागत कमेटी पेयजल आपूर्ति कमेटी बिजली कमेटी शांति व्यवस्था कमेटी प्रचार प्रसार कमेटी नाश्ता-भोजन कमेटी कोष कमेटी प्रतिभा सुचना कमेटी बना कर समारोह को सफल बनाने के लिए कमेटीयो का गठित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन नेमीचंद नवल कुशालपुरा ने किया ।
इस दौरान रैगर के समाज सेवी रामेश्वरलाल चौहान देवलीकलां,कोषाध्यक्ष केसुलाल रायपुर, उपाध्यक्ष अर्जुनलाल सिंगाड़िया, संरपच प्रत्याशी मोहनलाल जाटोलिया मेघडदा, रैगर समाज मिडिया प्रभारी दिलीप चौहान देवलीकलां, चेलाराम कुलदीप,श्रवणलाल तंवर रास, सोहनलाल बाकोलिया,पाबुराम बोहरा बलाडा,तखतराज फुलवारी गिरी, पुखराज खोरवाल भुबलीया, खीयाराम सिंगाड़िया, पुखराज नवल, ललित बोहरा रातडिया,नेमीचंद नवल, चम्पालाल तिगाया पिपलिया, विशनाराम बालोटिया आसरलाई, प्रेमचंद तुनगरिया,लाबुराम जाटोलिया मेघडदा ,माणकलाल सिंगाड़िया जैतारण,उम्मेदाराम जाटोलिया रायपुर ओगडराम भंसाली श्याम सिंगाड़िया जीमवाले, ढगलाराम जाटोलिया जैतारण ,प्रहलाद मोसलपुरिया बाबरा,जगदीशप्रसाद तुनगरिया रायपुर, समदर जाग्रत, सुरेश जाजोरिया रास,दयालराम, महेंद्र रास,किशोर राम,विरमदेव चोरड़िया पिपलिया कलां, नाथूराम पचानपुरा, राकेश बाकोलिया बलाडा,जयराम सिंगाड़िया गिरी, दिलीप मोसलपुरिया बाबरा, दीपाराम जाजोरिया,विजयराज तुनगरिया रायपुर , शिवप्रसाद जाटोलिया,मोतीलाल नवल,मोहनलाल जाटोलिया बर, अविनाश देवलीकलां, ओमप्रकाश फुलवारी चावंडिया कलां, सुरेश तंवर मेघडदा, नेमीचंद भट्ट खेड़ामहराजपुरा, शोभाराम तुनगरिया रायपुर, हिम्मताराम फुलवारी चावंडिया कलां, मोहनलाल बोहरा रातडिया,राकेश नवल कुशालपुरा, राकेश भट्ट खेड़ा महाराजपुरा ,कैलाश रैगर, ऐडवोकेट घनश्याम सिंगाड़िया गिरी,सहित कई गणमान्य नागरिक सहित आस पास क्षेत्रों के सेकडो समाज बन्धुगण ने भाग लिया।