A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सुपौल बिहार तूल पकड़ने लगा फिर से फर्जी शिक्षक का मामला

प्रखंड शिक्षिका नुसरत बानो मध्य विद्यालय परसा में दो अलग-अलग जन्म तिथि प्राप्त कर फर्जी रूप से शिक्षक पद पर नियोजित होने की सूचना दी गई है जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को स्थापना सुपौल प्रशंसिक पत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा वर्णित शिक्षिका नुसरत बानो के दो अलग जन्म तिथि कारण शाह बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से निर्गत 15 10 1982 एवं मदरसा बोर्ड पटना से निर्गत 15/6/87 अंकित है पुष्टि करते हुए अंकित रहने की पुष्टि करते हुए नियमन अनुसार कार्रवाई करने हेतु अनुरोध भी किया गया लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ इस संबंध में जब बंदे भारत लाइव टीवी संवाददाता मुकेश कुमार झा प्रखंड विकास पदाधिकारी से फोन पर बात किया तो प्रखंड विकास पर पदाधिकारी का कहना हुआ कि जिला से चिट्ठी आया हुआ है लेकिन मैं उसे अभी तक नहीं पढ़ सकता हूं पर के मैं बताऊंगा इस अभी तक नहीं पड़ा हूं आए दिन ऐसे अनेकों मामला है जिसका उद्वेदन होना अभी बाकी है इसमें आशंका एक ही चीज का जताया जाता है कि सभी पदाधिकारी के मिली हुई भगत है जिसके चलते नुसरत बानो अभी तक शिक्षिका पद पर कार्य अर्थ है

 

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!