अवैध शराब निर्माण और विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही
महासमुंद 8 मार्च 2024/ अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में ग्राम डोकरपाली थाना तेंदुकोना में महिला समूह की शिकायत पर आरोपी लिखन दास उम्र 42 वर्ष के रिहायसी मकान से 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब् जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क),34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया। इसके पश्चात
टेकचंद कोसरिया उम्र 30 वर्ष के रिहायसी मकान के परिसर की विधिवत तलासी लिए जाने से 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब् तथा शराब बनाने योग्य महुआ लाहन 375 किलो जप्त किया गया। आरोपी फरार है आस पास पतासाजी किये जाने पर आरोपी का पता नहीं चल पाया। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त पिथौरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य आरक्षक कुंज राम ध्रुव व आबकारी स्टाफ पिथौरा एवं महिला समूह ग्राम डोकरपाली उपस्थित थे।
0 Less than a minute