लोकेशन अनूपगढ़ जिला अनूपगढ़
संवाददाता गोपी बेनीवाल
सहायक रिटर्निग अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण,
ईवीएम स्ट्रांग रूम को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर अनूपगढ़ विधानसभा में सेठ बिहारी लाल छाबड़ा सरकारी कॉलेज को ईवीएम रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है। आज सरकारी कॉलेज में सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा के द्वारा ईवीएम रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम के लिए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विजय कुमार मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि स्ट्रांग रूम की अनुपयोगी खिड़कियों और दरवाजों को तुरंत प्रभाव से सील किया जाए। ।सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि स्ट्रांग रूम में लाइट व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लाइट व्यवस्था का कंट्रोल रूम स्ट्रांग रूम के बाहर स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजीत कुमार के द्वारा ने स्ट्रांग रूम के साथ-साथ सरकारी कॉलेज परिसर का भी निरीक्षण किया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर ईवीएम को रखा जाएगा
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सतीश कुमार, अनूपगढ़ पुलिस थाने के एसएचओ अनिल कुमार, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन विजय कुमार मीणा, गिरदावर रामकुमार लदोईया और प्रदीप बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।