आजमगढ़
शहर कोतवाली के बवाली मोड़ चौराहा से मंगलवार को दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो बनाकर धमकी देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
बता दें कि वादिनी मुकदमा थाना कन्धरापुर आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी थी कि वादिनी मुकदमा इंग्रिवा कम्पनी में काम करती है। वहीं पर काम करने वाले चमन सिंह पुत्र सवरजीत सिंह निवासी रामपुर पोस्ट जहानागंज थाना जहानागंज आजमगढ़ द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2024 को शहर स्थित गणेश जी मन्दिर के पीछे बुलाया। जहाँ पर चमन सिंह किराये पर कमरा लेकर रहता था उसके कमरे में कृष्णा चौहान पुत्र रामजीत चौहान निवासी ग्राम कोल्ड स्टोरेज जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जिला गाजीपुर भी कमरे में मौजूद था। पीछे से ताला बन्द कर वादिनी मुकदमा के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए तथा शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय कृष्णा चौहान ने ब्लैकमेल करने के लिए पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाया। धमकी भी दी गयी। इस सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 376डी, 323 ipc, 67a आईटी act, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5ए एससी एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चमन सिंह पुत्र सवरजीत सिंह उम्र 21 वर्ष, व किशन चौहान उर्फ कृष्ण चौहान पुत्र रामजीत चौहान उम्र 19 वर्ष को रोडवेज समीप बवाली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया ।