A2Z सभी खबर सभी जिले की

शहरों के शोर शराबे में दबी गौरैया की चहचहाहट, इसे बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी।

शहरों के शोर शराबे में दबी गौरैया की चहचहाहट, इसे बचाए रखना हमारी जिम्मेदारी।

नाहर सिंह मीना
बाडी, धौलपुर।
हर साल 20 मार्च का दिन दुनियाभर में गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत और दुनियाभर में गौरैया पक्षी की संख्या में लगातार कमी आ रही है। विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। गौरैया पृथ्वी पर सबसे आम और सबसे पुरानी पक्षी प्रजातियों में से एक है। गौरैया की लुप्त होती प्रजाति और कम होती आबादी बेहद चिंता का विषय है। ऐसे में इस दिन को मनाने के बारे में सोचना वाकई गौरैया और दूसरे गायब होते पक्षियों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए सराहनीय कदम है। विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य गौरैया पक्षी की लुप्त होती प्रजाति को बचाना है। पेड़ों की अंधाधुंध होती कटाई, आधुनिक शहरीकरण और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से गौरैया पक्षी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है। एक वक्त था जब गौरैया की चीं-चीं की आवाज से ही लोगों की नींद खुला करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह एक ऐसी पक्षी है जो मनुष्य के इर्द-गिर्द रहना पसंद करती है। गौरैया पक्षी की संख्या में लगातार कमी एक चेतावनी है कि प्रदूषण और रेडिएशन प्रकृति और मानव के ऊपर क्या प्रभाव डाल रहा है। तो इस ओर काम करने की जरूरत है। हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस एक खास थीम ‘आई लव स्पैरो’ के साथ मनाया जाता है। प्राणीशास्त्र विभाग अजमेर के छात्र रोहित मीना व उनकी टीम ने अनेक पोस्ट , मॉडल बनाकर गौरेया को विलुप्त होने से बचाने के लिए गौरैया आपके घर में घोंसला बनाए, तो उसे हटाएं नहीं। रोजाना आंगन, खिड़की, बाहरी दीवारों पर दाना पानी रखें।गर्मियों में गौरैया के लिए पानी रखें।जूते के डिब्बे, प्लास्टिक की बड़ी बोतलेें और मटकी को टांगे, जिसमें वो घोंसला बना सकें। बाजार से कृत्रिम घोंसले लाकर रख सकते हैं। घरों में धान, बाजरा की बालियां लटका कर रखें। रोहित मीना एवं उनकी टीम हर घर शिक्षा हमेशा समाज उत्थान के लिए कार्य करती रहती है उनका कहना है कि छोटे छोटे समाजिक कार्यो से एक दिन समाज में बदलाव का मोड़ लेगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!