fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीजैसलमेर

स्वर्गीय श्री आईदान सिंह तंवर को श्रद्धा सहित स्मरण कर दी श्रद्धांजलि ।

भाई ये क्या कर दिया। आप यूँ छोड़ के नहीं जा सकते। सबको हंसाने वाले आज हम सब को छोड़ कर चले गये। विश्वास नहीं हो रहा।

 

जैसलमेर

श्री मूल राजराजेश्वर महादेव मंदिर समिति जैसलमेर एवं एमसीसी मित्र मंडली जैसलमेर द्वारा हाल ही जैसलमेर शहर के छड़ीदार पाड़ा निवासी युवा साथी आईदान सिंह तवर पुत्र स्वर्गीय श्री बाबूलाल तंवर का हाल में 20/03/2024 बुघवार आकस्मिक निधन हो जाने पर श्री मूल राज राजेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्री मूलराज राजेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति एवं एम सीसी मित्र मंडली एवं हजूरी समाज के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी । श्री मूल राजराजेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति जैसलमेर सचिव भीम सिंह पवार ने बताया कि हजूरी समाज अध्यक्ष कमल सिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर उप प्रधान एडवोकेट हेम सिंह राठौड़, वार्ड नंबर 11 पार्षद देवी सिंह चौहान ,मूलराज राजेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति जैसलमेर अध्यक्ष देवी सिंह तंवर द्वारा आईदान सिंह तंवर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी गई।

इन्हीं लोगों द्वारा आईदान सिंह तंवर के जीवन वृतांत पर चर्चा की गई ।व उनके अल्पायु कार्यकाल में समाज सेवा, मंदिर सेवा समिति के प्रति उनकी कायोकी जानकारी से अवगत कराया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद पर्वत सिंह भाटी, पत्रकार चंदन सिंह भाटी, राजेंद्र सिंह चौहान ,मानसिंह देवड़ा, भीम सिंह पवार मंदिर सेवा समिति सदस्य राजेंद्र सिंह पवार, रमेश तंवर, पदम सिंह सोलंकी ,संजय सिंह राहङ, जैन समाज के समाजसेवी महेंद्र भाई बाफना तथा श्री मूलराज राजेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी ,एम सीसी मित्र मंडल के सदस्य गण, हजूरी समाज के युवा साथी व कार्यकारी सदस्य गण एवं समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे। स्वर्गीय आईदान सिंह तंवर के जीवन के अल्पायु में हमसे बिछड़ जाना बड़े ही दुख की बात होना बताया इनका व्यक्तित्व समाज के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। सभी ने आईदान सिंह तवर के देव लोग गमन होने पर दुख जताया है। इसी क्रम में मूल सागर तुलसी गौशाला के सदस्य मानव व्यास और शिक्षक मेहताब सिंह भाटी को आईदान सिंह की स्मृति में गौशाला के लिए 11000 रुपए की नगद राशि मित्र गणो द्वारा सहायता राशि के रूप में भेंट की गई।
इसके लिए तुलसी गौशाला सदस्यो ने मित्र गणों का हृदय के साथ आभार प्रकट किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!