केंद्र सरकार ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंशेसन एलटीसी के अंतर्गत तेजस वंदेभारत और हमसफर ट्रेनों मे भी यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने विभिन्न कार्यालयों तथा कर्मचारियों से प्राप्त अनुरोधों के पश्चात यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अब राजधानी , शताब्दि, दूरंतो, ट्रेनों के अतिरिक्त तेजस, वंदेभारत, हमसफर ट्रेनों ट्रेनों मे भी केंद्रीय कर्मचारी यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए पात्र केंद्रीय कर्मचारीगणों को एलटीसी का लाभ लेने के लिए पेड लीव के अलावा आनेजाने की यात्रा के टिकिटों पर खर्च राशि मिलती है।
2,501 Less than a minute