fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में पहुंचे राजपुराहितों के गुरू ब्रहमर्षि तुलसाराम महाराज शिविर में प्रतिदिन हजारों भक्त आकर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद ले रहे हैं भक्तों के आग्रह पर अब शिविर 11 फरवरी तक चलेगा

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में पहुंचे राजपुराहितों के गुरू ब्रहमर्षि तुलसाराम महाराज शिविर में प्रतिदिन हजारों भक्त आकर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद ले रहे हैं भक्तों के आग्रह पर अब शिविर 11 फरवरी तक चलेगा

प्रेस नोट
प्रतिनिधि प्रयागराज

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में पहुंचे राजपुराहितों के गुरू ब्रहमर्षि तुलसाराम महाराज
शिविर में प्रतिदिन हजारों भक्त आकर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद ले रहे हैं
भक्तों के आग्रह पर अब शिविर 11 फरवरी तक चलेगा

प्रयागराजः
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रहा है। शिविर में देश ही नहीं विदेश से भी रोजाना हजारों भक्त आकर हवन, पूजन व पाठ करने के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। साथ ही श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के पावन सानिध्य में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर पूरे मेला क्षेत्र में नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल बना हुआ है। सभी शिविर में की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं की सराहना कर रहे हैं। श्री खेतेश्वर ब्रहमतीर्थ आसोतरा के गादीपति राजपुराहितों के गुरू ब्रहमर्षि तुलसाराम महाराज भी शिविर पहुंचे और महाराजश्री से भेंट की। महाराजश्री ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। दोनों के बीच महाकुंभ व धर्म को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। जूना अखाड़ा में किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरि महाराज भी शिविर पहुंचे और शिविर को देखा। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए महाराजश्री की सराहना की। मैसूर से जगत सिंह, विजयवाडा से राम सिंह, हैदराबाद से कालू सिंह, बंगलुरूसे उमेश सिंह आदि ने शिविर में पहुंचकर रूद्र महायज्ञ, रूदाभिषेक, हवन, पूजन, बगलामुखी अनुष्ठान, गायत्री अनुष्ठान, राम रक्षा स्त्रोत आदि में भाग लिया। श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य रोहित त्रिपाठी आदि सभी धार्मिक अनुष्ठान करा रहे हैं। सभी ने महाराजश्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन हजारों भक्त आ रहे हैं और भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। पूरी दुनिया से भक्त आकर शिविर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं। समाज के वंचितों के लिए नर सेवा नारायण सेवा निरंतर चल रही है, जिसमें सभी भक्तों का सहयोग मिल रहा है। शिविर 5 फरवरी तक लगना था, मगर भक्तों के आग्रह व स्नेह को देखते हुए इसे बढाकर 11 फरवरी तक लगाने का निर्णय लिया गया है। 30 जनवरी से गुप्त नवरात्रि भी शुरू हो रही है, जिसका समापन 7 फरवरी को होगा। गुप्त नवरात्रि का अनुष्ठान भी शिविर में होगा।

वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज,नागपूर
एडिटर
इंडियन कौन्सिल ऑफ प्रेस,नागपूर
जर्नलिस्ट
प्लॉट न:-१८/१९,फ्लॅट नं:-२०१,Harmony emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -४४००१५

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!