दिनांक 29.03.2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी बाराबंकी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत मतदान केंद्र- उच्च प्राथमिक विद्यालय रसौली, फतेहचन्द जगदीश राय इण्टर कालेज का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था को देखा गया। इसी क्रम में थाना सफदरगंज व जैदपुर में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अभिलेखों का निरीक्षण व चुनाव के तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। मतदान केन्द्र/थाना निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुमित त्रिपाठी, पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
रिपोर्ट विपिन कुमार