‘ डीईओ ने सैक्टर मजिस्ट्रेटस को निर्वाचन कार्यों के प्रति किया सजग
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने डीएस महाविद्यालय सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर निर्वाचन के दायित्वों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए । डीएम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट्स चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी हैं । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदेय स्थलों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट्स द्वारा चिन्हित बिंदुओं का एक हफ्ते में निराकरण सुनिश्चित कराएं । जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी शुक्रवार को अतरौली , गभाना , खैर के सेक्टर मजिस्ट्रेटस के साथ बैठक की । उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट्स मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें , यदि बूथ पर कोई कमी नजर आती है तो संबंधित विभागीय अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उन्हें दूर कराएं । आवश्यक कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम संचालन से लेकर निर्वाचन के प्रत्येक पहलू पर जानकारी होनी चाहिए ताकि निर्वाचन निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक आकांक्षा राना , एडीएम न्यायायिक अखिलेश कुमार उपस्थित रहे ।