सिद्धार्थनगर. क्षेत्राधिकारी इटवा गर्वित सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इटवा, एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के साथ थानाक्षेत्र में भ्रमण के दौरान में थाना इटवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 228/2023 धारा 376डी/452/323/504/506 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना इटवा से संबंधित ₹15,000/- का ईनामिया वांछित अभियुक्त 01. इलियास पुत्र हकीकुल्लाह निवासी सरपोका थाना इटवा जनपद सिद्वार्थनगर को बहद साड़ी चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय सिद्धार्थनगर भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में संतोष कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक इटवा, शेषनाथ यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम जनपद सिद्धार्थनगर, हे0का0 राकेश पटेल, आरक्षी मुन्नालाल यादव, का0 मनीष यादव थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर रहे।
2,513 Less than a minute