सफाई , कचरा निस्तारण , फॉगिंग और दवा छिड़काव पर होगा जोर : मंडलायुक्त चैत्रा वी
गर्मी शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है । शहर से गांव तक लोग इससे बेहद परेशान हैं । इन मच्छरों से बीमारियां भी फैल रही हैं । इनकी संख्या कम करने के लिए मंडलायुक्त चैत्रा वी ने कमान संभाल ली है । मंडलायुक्त कार्यालय इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है , जहां से इसकी निगरानी होगी । मच्छरों की रोकथाम लिए नियमित फॉगिंग , कीटनाशक दवा का छिड़काव , शुद्ध पानी की आपूर्ति , पेयजल के क्लोरीनेशन की निगरानी वह खुद करेंगी । इसके लिए मंडल के अलीगढ़ , हाथरस , कासगंज एवं एटा जनपद के जिलाधिकारी और नगर निगम सहित अन्य निकायों के अधिकारियों को इस संबंध में प्रभावी क्रियान्यवन के निर्देश दिए गए हैं । आम नागरिक मच्छरों से बचाव के लिए बाजार में उपलब्ध सभी कीटनाशक दवाओं का उपाय अपना रहे हैं , लेकिन मच्छरों ने समय के साथ अधिकांश दवाओं के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है , इसलिए इनका असर होता है । इसलिए मच्छरों का प्रकोप कम रहा है । इसीलिए मंडलायुक्त ने सफाई और कीटनाशक दवाओं के नियमित प्रयोग पर जोर दिया है । इनसे फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए रोस्टर बनेगा । निकायों में रोजाना दो पालियों में सफाई व कचरे का निस्तारण होगा ।