शायद ही देखे होंगे ऐसे हालात…पानी के लिए हुए अर्धनग्न
जयपुर| हलकों को तर करने के लिए आपको अर्धनग्न होना पड़े तो आप उस हलके के हालात समझ सकते हैं। पानी की किल्लत इस कदर है कि चारों ओर त्राहिमाम है। एक एक बूदं के लिए माथापच्ची हो रही है। ताजा वृतांत राजधानी जयपुर से 20 किलोमीटर दुर स्थित बगरू विधानसभा के रातल्या गांव का है। पेयजल के लिए ग्रामीणों को मुसीबतों का सामाना करना पड़ २हा है, लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद भी समस्या का स्थायी समाधान नही हो २हा है| गोरतलब है कि पिछले दिनों भी बैरवा मोहल्ला के निवासियों ने प्रशासन के विरूद्व धरना प्रदर्शन किया था, आनन फानन में जलदाय विभाग द्वारा खाली पड़ी टंकी में टेंकर डलवाकर पानी भरवा दिया गया था एवं ग्राम पंचायत द्वारा तीन दिवस में रातल्या गांव में बनी 13 साल पहले बनी टंकी सें पेयजल आपुर्ति शुरु करने का आश्ववासन दिया था, और जब तीन दिवस बाद भी पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चालु नही हुई तो ग्रामीणों ने गुरूवार को अल सुबह अर्धनग्न प्नदर्शन किया| मौहल्ला निवासियों ने बताया कि एक तरफ सरकार आँख मुदंकर बैठी है तो पंचायत प्रशासन भी चैन की नींद सो २हा है हमारी सुध कोई नही लेने वाला है, खबर लगते ही तो प्रशासन हालत देखने आ जाता है तो बाद मै आमजन को भुल जाता है , ऐसी स्थिति में अगर अब समाधान नही होता है तो टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया जाएगा|