लोकसभा चुनाव: तहसील कार्यालय के न्यायालय कक्ष में स्थापित किया गया सुविधा केंद्र
– अनूपगढ़ वोट डालने के लिए पहुंचे पुलिस/सिविल कर्मी।
अनूपगढ़ .शहर के तहसील कार्यालय के न्यायालय कक्ष में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट मतपत्र के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया करने के लिए सुविधा केंद्र बनाया गया हैं। सुविधा केंद्र में वोटिंग के लिए दो पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं तथा पोस्टल बैलेट मतपत्र प्रक्रिया के लिए तहसीलदार सतीष राव को प्रभारी बनाया गया है।सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट मतपत्र के माध्यम से वोटिंग हो सकेगी। बनाए गए सुविधा केंद्र में पहले दिन सुबह १० बजे से शाम को ५ बजे तक पुलिस तथा सिविल कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीगंगानगर से १५३ मतपत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से ७२ पोल हो चुके हैं। ६ तथा सात अप्रैल रविवार तक यह प्रक्रि या जारी रहेगी। सुरक्षा एवं गोपनीयता की दृष्टि से निर्वाचन विभाग के सभी नियमों की पालना की गई हैं।
2,502 Less than a minute