रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
स्थान बिछवां
*ट्रैक्टर ट्राली से आलू बेचने जा रहे किसानों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर।दो किसानों की मौत।
*
मैनपुरी में ट्रैक्टर ट्राली से आलू बेचने जा रहे किसानों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिए। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया के समीप आलू लादकर जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक मुकेश उम्र 35 वर्ष पुत्र शिवपाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर सवार किसान राजीव उम्र 40 वर्ष पुत्र राम प्रकाश निवासीगढ़ मलपुर थाना भोगांव गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।