A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

मेहमान परिंदों की गिर रही संख्या

जिला संवाददाता

मेहमान परिंदों की गिर रही संख्या

 

जलाली प्रवासी परिंदों के कलरव से गुलजार रहने वाली शेखाखील में झील में फैली जलकुंभी को साल दर साल परिंदों की संख्या में आमाना जा रहा रही गिरावट बड़ी वजह आ रही है । इसके पीछे की मुख्य वजह पक्षियों के प्राकृतिक आवास पर ध्यान न दिया जाना माना जा रहा है । एएमयू वाइल्ड लाइफ विभाग के प्रोफेसर अफीफुल्लाह का मानना है कि गिरावट की मुख्य वजह झील में बड़ी मात्रा में फैली जलकुंभी है । परिंदे जब यहां आते है तो पानी के अधिकांश भाग पर जलकुंभी दिखाई पड़ती है , वह आगे निकल जाते हैं । उनको कहना है कि प्रवासी पक्षियों के कम होने की वजह जलवायु परिवर्तन नहीं है ।

अगर ऐसा होता तो सभी जगह असर होगा । अनुकूल माहौल न मिल पाने से वह यहां दूर हो रहे हैं । पिछले डेढ़ दशक में यहां प्रवासी परिंदों की संख्या में लगभग 30

फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है । यह पक्षी विहार के लिए किसी भी तरह से सही नहीं है ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!