जिलाधिकारी और एसपी ने खींचा नामांकन की तैयारियों का खाका
हाथरस । चुनाव के नामांकन के लिए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा और पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया और नामांकन व्यवस्थाओं का खाका खींचा । एसपी ने क्षेत्राधिकारी / प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि नामांकन स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं । छोटी – बड़ी गाड़ियों की पार्किंग के लिए . पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए और नामांकन स्थल के आसपास लगने वाली ड्यूटी के लिए ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर लिया जाए ।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस को निर्दिष्ट किया कि नामांकन स्थल के आसपास ड्यूटी प्वाइंट चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस प्रबंधन कर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए । नामांकन स्थल के आसपास 200 मीटर की परिधि पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था अवश्य कर ली जाए । नामांकन स्थल के आसपास बैरिकेडिंग व बैरियर लगा नामांकन स्थल के अंदर मानक के अनुसार लोगों को अनुमति देकर प्रवेश दिया जाए । अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार , क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह , प्रभारी निरीक्षक मुरसान , यातायात प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।