कुशीनगर / सुकरौली , थाना हाटा क्षेत्र के जोल्हनिया खोट्ठा मार्ग पर सुकरौली शराब भट्ठी से 500 मी उत्तर ड्रेन में बाइक समेत एक 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों ने जोल्हनिया से खोट्ठा जाने वाले मार्ग पर नगर पंचायत सुकरौली वार्ड नंबर 3 सुकरौली खास मझना नाले वाले ड्रेन में गिरे बाइक समेत एक युवक का शव लोगों ने देखकर शोर मचाया। मौके पर आसपास की काफी संख्या में लोग जुट गए । शव को देखने से मालूम होता है कि बाइक सवार सड़क पर अंधा मोड़ होने के कारण बाइक समेत 15 फीट नीचे ड्रेन के गड्ढे में गिर गया है। जिससे उसकी मौत हो गई है। गड्ढे में हल्का-फुल्का पानी भी था। ड्रेन में शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों द्वारा 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 112 पुलिस और सुकरौली चौकी इंचार्ज संदीप सिंह द्वारा विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेश गुप्ता के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। मृतक के सिर में चोट थी और चेहरा पानी में डूबा हुआ था। बाइक कहीं से भी टूटी-फूटी नहीं थी। आसपास की जुटी भीड़ में कुछ लोग इसको दुर्घटना के दृष्टिकोण से देख रहे थे तो वहीं कुछ लोग युवक की मौत संदिग्ध बता रहे थे। पुलिस द्वारा काफी देर तक शव की शिनाख्त कराई गई। मोबाइल से की गई युवक की पहचान ,मृतक के पास पड़े मोबाइल से सिम निकाल कर दूसरे मोबाइल में डालकर पुलिस ने कई जगह कॉल किया तो युवक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक मौर्य गांव सरवां थाना लखंसी जिला मऊ के रूप में की गई। मृतक अभिषेक मौर्य नेशनल हाईवे 28 के किनारे नगर पंचायत सुकरौली स्थित ब्लू लागून वॉटर पार्क में काम किया करता था।
2,515 1 minute read