
‘ चोरी की बाइक के साथ दो दबोचे
इगलास । कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को चोरी की बाइक व एक तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है । इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि एसएसआइ बिजेंद्र सिंह व एसआइ हेमेंद्र सिंह ने गौंडा रोड स्थित सेवनपुर – चिरौली चौराहा से पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को दबोच लिया । उन्होंने अपने नाम त्रिलोक चौहान पुत्र बच्चू सिंह निवासी गांव दीवा हमीदपुर थाना पिसावा , विजेंद्र पाल सिंह पुत्र सौरन सिंह निवासी गांव नंदपुर पला थाना लोधा , निवासी दीवा हमीदपुर बताए । इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक , एक तमंचा व कारतूस बरामद किए । दोनों युवक चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहे थे । आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है ।