अयोध्या
इदुल्फित्र के मुबारक मौके पर जिले के भेलसर गांव में युवाओं द्वारा एक बहुत ही शानदार तरीके से ईद मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गांव के युवाओं ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आसपास गांव के हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मो के सैकड़ों लोग शामिल हुए। जहा पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली युवाओं द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की पूरे रुदौली क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है इस तरह के कार्यक्रम के लिए लोगों ने युवाओं को खूब सराहना करते हुए बधाई दी। आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में पहुचे लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस कार्यक्रम में युवाओं ने एक बड़ा पण्डाल लगाकर कुर्सी मेज लगाकर बड़े पैमाने पर लोगों के खाने के लिए सेवाईयां,दही फुल्की, दही बड़ा, शाही टुकड़ा, बिरयानी, चाऊमीन, कोल्डड्रिंक, छोला चना, मटर सहित अन्य खाने पीने सामानों की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने बड़े ही शौक से सारे पकवान खाए और युवाओं को शाबासी दी। यह कार्यक्रम भेलसर गांव में सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम में पहुचे भेलसर के ईमाम मौलाना शब्बीर नदवी ने युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हम लोगों को भाई चारे की सीख मिलती है और एक साथ बैठने से आपसी मोहब्बत और प्रेम बढ़ता है।उन्होंने कहा कि हमे बहुत खुशी हुई कि आज हमारे गांव के युवाओं ने इदुल्फित्र के मौके पर गांव में ईद मिलन कार्यक्रम में आगे बढ़कर इतना बड़ा आयोजन किया जिससे यह लोग अपने गांव का नाम रोशन कर रहे है और यह बहुत ही अच्छा कदम है। हम अपने रब से इन युवाओं के लिए बेहतरीन शिला अता फरमाने की दुआएं करते है। वही आयोजक युवाओं ने कहा कि यह कार्यक्रम इस वर्ष से पहली बार शुरू हुआ है।और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। इस ईद मिलने कार्यक्रम के आयोजक हाफिज मो0 अबुबकर, मोहम्मद आरिफ, अब्दुल्ला मुन्कासिफ, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद वकास, मोहम्मद अदनान व शाबिर अली सहित अन्य लोग शामिल रहे।
2,539 1 minute read