
फतेहपुर जनपद के भिटौरा गांव के मंदिर के पुजारी का था गंगा में उतराता हुआ मिला शव
कौशाम्बी के कड़ा कुबरी घाट पर सुबह एक शव गंगा में उतराता हुआ मिला था,जोकि काफी सड़ी गली हालत में था,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। मीडिया पर खबर चलने के बाद परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की,मृतक की शिनाख्त राम कृष्ण तिवारी 75 वर्ष आदमपुर भिटौरा थाना हुसैन गंज जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है।मृतक पक्का घाट भिटौरा में शिव मंदिर के पुजारी थे,वह रविवार को मंदिर की साफ सफाई कर नहाने गए थे,तभी अचानक फिसलकर गहरे पानी में डूब गए थे,सोमवार को इनका शव उतराता हुआ कुबरी घाट पर मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्रकार सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।