खगड़िया लोकसभा चुनाव में हर पल परिस्थितियां बदल रही है। बदले हुए हालात में लोजपा रामविलास के प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। निवर्तमान सांसद लोजपा पारस गुट के नेता चौधरी महबूब अली कैसर ने टिकट कटने के बाद अपना स्टैंड बदलते हुए इंडिया गठबंधन के सीपीआईएम उम्मीदवार संजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतर गये है। बताते चलें कि एनडीए गठबंधन में लोजपा पारस गुट को एक भी सीट नहीं मिली जिसके बाद पशुपति कुमार पारस ने हथियार डालते हुए एनडीए के पक्ष में प्रचार करने की बात कही थी। टिकट कटने से नाराज़ चल रहे निवर्तमान सांसद की खगड़िया सीट लोजपा रामविलास के खाते में गई थी जहां से चिराग पासवान ने भागलपुर के पुर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा को टिकट दिया है। वर्तमान में कैसर अली के पुत्र युसुफ सलाउद्दीन सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से राजद विधायक हैं। बदलते हुए हालात में महबूब अली कैसर के भी राजद में शामिल होने की चर्चा है। ऐसे में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की राहें आसान होती दिख रही है तो एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा की डगर मुश्किल हो गई है ।बताते चलें कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम आबादी निर्णायक भूमिका में होती है।
2,516 Less than a minute